हरिपथ–मुंगेली–फलित जांगणे की रिपोर्ट– 18 जुलाई ग्राम पंचायत करूपान के उपसरपंच एव पंचों ने ग्राम में हुए 6 वर्षो के अधूरे निर्माण कार्य की जांच सहित पंचों के मानदेय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर नाम ज्ञापन सौंपा।
सौपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया- कलेक्टर के नाम से डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज को ग्राम पंचायत करूपन में विगत पाँच वर्षों में किये गये निर्माण कार्य की शिकायत एवं जांच ग्राम पंचायत करूपान के उपसरपंच, पंचगण एवं ग्रामवासी ने कि ग्राम पंचायत करूपान के आथित ग्राम बानपारा में विगत 5 वर्षों में जो भी निर्माण कार्य हुआ है, वह आधा अधुरा है!
जैसे नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, शमशान घाट. कच्ची सड़क, नंदी चौक में मिट्टी फिलिंग का कार्य आदि है,कार्य यह अधूरा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है,कि उक्त निर्माण कार्य की राशि सरपंच द्वारा निकालकर गबन कर लिया गया है?
सरपंच के द्वारा गौठान में मुरमीकरण नहीं किया गया है! जिसका राशि भी निकाल कर गबन कर लिया गया है!
सरपंच द्वारा मानदेय की चाहे मी पंचों को नहीं देने का आरोप लगाये है, एवं ग्राम पंचायत में मिटिंग नही लिया जाने की उल्लेख किया गया है।
ग्रामीण एवं पंचों ने अधिकारी से निवेदन किये की उक्त 6 वर्षों में जो भी कार्य सरपंच द्वारा किया गया है! जिसकी सुक्ष्म जांच कराये जाये एवं उनका(पंच) मानदेय राशि दिलाने लाने की की मांग करते हुए। सरपंच द्वारा निर्माण कार्य कराये गये है, उसकी बसुली किया करने मांग किये है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उपसरपंच जलेश्वर साहू एवं पंच लच्छी राम भास्कर अजेश्वर यादव पंच- कौशल साहू, तुलाराम साह ,
फिरता साहू,सोमा मोहले , गोकुल यादव, महाजन साहु, सागर साहू, कृष्णा साहू सहित अन्य सामिल है।