600 ट्रेक्टर अवैध रेत भंडारण सहित एक चैन माउंटेन मशीन और दो ट्रैक्टर को मौके से जिला प्रशासन ने किया जप्त..

हरिपथ:मुंगेली/ पथरिया-24 जून विकासखंड के ग्राम बासीन, मदकू और मोतिमपुर में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम ने एक चैन माउंटेन मशीन और दो ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया गया है। इसके साथ ही लगभग 600 ट्रैक्टर (लगभग 1800 घन मीटर) अवैध रेत भंडारण को भी जब्त किया गया है। सभी जब्त वाहन सरगांव थाने में सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए।

पथरिया एसडीएम अजय शतरंज ने जानकारीबकलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशन में जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इस कार्रवाई के दौरान एक चैन माउंटेन मशीन और दो ट्रैक्टर को मौके से जब्त किया गया है। इसके साथ ही लगभग 600 ट्रैक्टर (लगभग 1800 घन मीटर) अवैध रेत भंडारण को भी जब्त किया गया है। सभी जब्त वाहन सरगांव थाने में सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए हैं। एसडीएम ने बताया कि सभी मामलों में माइनिंग एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
