चौबीस घण्टे बाद मिला बुजुर्ग का शव: नदी में डूबने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..

हरिपथ:पथरिया– क्षेत्र के ग्राम जगताकापा में आगर नदी में डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक एक दिन पूर्व नदी में डूब गया था,जिसकी लाश 24 घण्टे बाद लच्छनपुर पुल के मृतक की लाश मिली। जिसका शिनाख्त सतेलू निषाद 70 वर्ष पिता स्व बंशी निषाद निवासी जगताकापा के रूप हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्रमीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग की खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। नदी जलस्तर बढ़ने के कारण बुजुर्ग की लाश अगले दिन शनिवार को बरामद हुई।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक़ सतेलू 70 वर्ष किसी काम से नदी किनारे गया हुआ था, जहां पैर फिसलने से वह नदी मे जा गिरा एवं देखते ही देखते व्यक्ति गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग व परिवारजनों ने आसपास तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।
लगभग 24 घंटे बाद मिला शव-पुलिस ने बताया कि शनिवार को लगभग 1 बजे पथरिया के वार्ड क्रमांक 1 लछनपुर पुल के पास शव मिला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया।