CG-Newsखनिजन्यूजमुंगेली/ पथरिया

रेत के अवैध भंडारण पर हुई बड़ी कार्रवाई, 01 हजार ट्राली डंप रेत जब्त….

हरिपथमुंगेली, 23 अप्रैल  कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सल्फा में रेत के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्यवाही की गई है।

खनिज अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार सरगांव एवं नायब तहसीलदार के संयुक्त दल के द्वारा गंगा बाई चक्रधारी, अश्वनी कौशल, राहुल महिलांगे, सुरेन्द्र साहू, शत्रुघ्न ठाकुर, पप्पू सतनामी, विकास अग्रवाल सहित कुल 07 लोगों के द्वारा डंप किए गए लगभग 01 हजार ट्रैक्टर-ट्राली रेत के अवैध भंडारण पर प्रकरण तैयार कर जब्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही अवैध रेत परिवहन करते 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

error: Content is protected !!