न्यूजमुंगेली/लोरमीवनविभागवाइल्डलाइफ
स्नेक रेस्कयू टीम को डीएफओ ने कीट किया प्रदान..

हरिपथ:लोरमी-16 अगस्त वनमंडल के डीएफओ अभिनव कुमार के द्वारा सर्प रेस्क्यू टीम के 03 कर्मचारी ललित बंजारे, प्रदीप ढीमर एवं सुरेश यादव को आवश्यक सामग्री जूता, रेनकोट, स्नेक कैचर स्टिक उनके सेवाभावना को देखते हुए प्रदाय किया गया एवं सम्मानित किया गया।
डीएफओ अभिवन कुमार ने बताया कि रेस्क्यू दल के द्वारा 3000 से अधिक स्नेक का रेस्क्यू कर सुरक्षित घने वन में छोड़ा गया है, जिससे आम जनता में वन विभाग के प्रति विश्वसनियता को बल मिला है, वनमण्डल के अन्य कर्मचारियों को संदेश दिया है, कि अपने कर्तव्य को ईमानदारी से पूरा करना चाहिए एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ऐसे ही सम्मानित करने का अवसर मिलता रहे।