अवैध शराबआबकारीन्यूजमुंगेली/ पथरिया

आबकारी विभाग ने  6 लीटर देशी प्लेन एवं 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब किया जब्त

हरिपथमुंगेली, 22 अप्रैल विकासखण्ड के ग्राम पंडरभट्ठा में रविवार को 6.120 लीटर देशी मदिरा प्लेन और पथरिया विकासखण्ड के परसिया में सोमवार को 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आरोपी संतोष भास्कर और सुनील यादव के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में आबकारी विभाग के स्टॉफ शामिल रहे।

error: Content is protected !!