कंसरा- कन्सरी वनक्षेत्र के प्रोटेक्टिव वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने वनविभाग ने सयुंक्त टीम के साथ चलाया बुलडोजर …कुछ दिनों पूर्व इस जमीन को मुक्त कराने सड़क पर बैठ गए थे,ग्रामीण.…

हरिपथ ◆लोरमी – 29 अगस्त ग्राम कंसरा- कन्सरी वनक्षेत्र से खुड़िया वनपरिक्षेत्र के कारीडोंगरी बीट कक्ष क्रमांक 1523 पीएफ में कंसरा- कन्सरी वनक्षेत्र में 42 अवैध बेजाकब्जाधारी ग्रामीणों के खिलाफ पीओआर काटकर नोटिस जारी कर जल्द ही भूमि से अतिक्रमण हटाने निर्देश दिए थे। मंगलवार को वनविभाग के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की सयुंक्त टीम ने उक्त स्थल पहुँचकर बेजा कब्जा हटाने कार्यवाही किया।

मिली जानकारी के अनुसार कारीडोंगरी बीट के कक्ष क्रमांक 1523 पीएफ में वनविभाग की प्रोटेक्टिव फारेस्ट 215 हेक्टेयर जमीन। आरोप है,की उक्त वनभूमि में लगातार ग्रामीणों ने अवैध कब्जा करने सागौन एवं बांस के हरे भरे प्लांटेशन को क्षति कर लगभग 75 हेक्टेयर वन भूमि में अवैध कब्जा कर लिया गया है? जिसमें वनविभाग ने 42 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ पीओआर काटकर नोटिस जारी किया था।


मवेशीयो की चारागाह बचाने ग्ग्रामीण उतरे सड़क पर – विगत दिनों ग्राम अखरार, रामूनगर सरिसताल के ग्रामीणों के द्वारा नगर के तहसील चौक पर मवेशियों के साथ सड़क अवरुद्ध कर उक्त वनभूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने 4 घण्टे तक डटे रहे। प्रशासन ने इसके बाद वनविभाग के डीएफओ सत्यदेव शर्मा एवं लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल की उपस्थिति पर मौखिक आश्वासन देकर मामला शांत कराये।

मौके पर सयुंक्त टीम के साथ बल तैनात- अतिक्रमण हटाने के लिए स्थल पर जेसीबी एवं ट्रैक्टर की सहायता से लगभग पांच खपरैल युक्त कच्चा मकान को ध्वस्त कर जमीन से अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। अन्य पर कार्यवाही जारी है!

वन विभाग के एसडीओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि वन विभाग ने 42 अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ पीओआर काटकर नोटिस जारी किया गया था। आज संयुक्त टीम के साथ वनभूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। जल्द ही इस प्लांटेशन के प्रस्ताव भेजकर पौधा रोपित करेगें।
खुड़िया वन परिक्षेत्राधिकारी श्री कोलाम ने बताया कि कुल 13 लोगो को बेदखल किया गया है,जो इस प्रकार है,श्याम सिंह पिता बुधराम, बिसाहू पिता माझी,प्रहलाद पिता फुलसिह, तुलसी पिता हुकम सिंह, रामफल पिता रँगदेव, रनवीर पिता फूलसिंह, हुकमी चंद पिता फुलसिंह, शेरखां पिता मान खान, मजीद व कत्ला खान,
कमाल पिता नूर खां,
राजू पिता लालू, खीमीबी पिता रहमान
उदयराम पिता तुलाराम सामिल है।