

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी-26 जनवरी नगरी निकाय चुनाव प्रदेश चयन समिति ने अन्य नगर पालिका के साथ मुंगेली से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक एवं लोरमी से नगर में दो बार के पार्षद सुजीत वर्मा को अध्यक्ष पद के लिये उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है,मुंगेली एवं लोरमी दोनो जगह 13-13 भाजपा से टिकट के दावेदारी किये थे,लेकिन भाजपा ने सहज सरल एवं सामान्य लोगो को प्रात्यशी बनाकर सभी एक फिर से चौका दिया है। शैलेश पाठक संगठन का तजुर्बा है,तो सुजीत सहजता सरलता पार्टी के प्रति कर्मठता एवं उनकी बेदाग छवी ने सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष पद के लिए भरोसा जताकर पार्टी ने अपना रुतबा कायम रखा है। दूसरी तरफ उम्मीदवारी करने वाले अन्य लोगो को मायूसी देखी जा सकती है।















