क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

साप्ताहिक बाजार से लौट रही युवती से अश्लील हरकत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथमुंगेली– ग्राम घोरपुरा  साप्ताहिक बाजार से समान खरीदकर वापस जा रही एक युवती से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी भुपेन्द्र साहू एवं करन चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च को  पिडिता थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 23 मार्च  को पिड़िता अपनी बहन ममता बंजारे के साथ ग्राम घोरपुरा साप्ताहिक बाजार से सामान खरीद कर पैदल USB सेंटर आ रहे थे तभी करीब 6.30 बजे शाम में भुपेन्द्र साहु पिता बिंदा साहु अपने स्कुटी में एक और साथी के साथ आए जो शराब के नशे में था और गलत नियत से पिडिता के दुपटटा को खीचा फिर पिडिता और इसकी बहन के साथ भी छेडछाड करने लगा एंव पिडिता के निजी अंगो पर भी गलत तरीके से हाथ लगाया रहा था जिसे पिडिता के मना करने पर वह धमकी देने लगा तब पिडिता लोग डर कर भागते हुए अपने पंचकर्म निवासी USB में गया वो और पिछा करते हुए भुपेन्द्र साहु पिता बिंदा साहु निवासी घोरपुरा पिडिता के पिछा करते वहा आ गया और पिडिता को गाली गलौच करते हुए अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था पीड़िता के साथ काम करने वाले स्टाफ व आसपास के द्वारा मना किये तो उनके साथ भी गाली गलौज कर रहा था मौके पर छीना झपटी पर वह गाली गलौच करते वहां से चला गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप0क्र0 99/25 धारा 75(1)(II) 78,296,351(2),3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण मे विवेचना दौरान प्रार्थिया/पीड़िता एवं गवाहो का कथन लिया गया एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया विवेचना पर एवं घटना में प्रयुक्त एक पुरानी स्कूटी को आरोपी भूपेन्द्र साहू के कब्जे से गवाहो के समक्ष जप्त किया गया गया।

आरोपी सलाखों के पीछे– भूपेन्द्र साहू पिता बिन्दाराम साहू उम्र 24 साल निवासी घोरपुरा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली , करन चौहान पिता उमेद चौहान उम्र 35 साल निवासी घोरपुरा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 14 अप्रेल  को  अप0क्र0 99/25 धारा 75(1)(II) 78,296,351(2),3(5) बी.एन.एस के तहत विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण की गभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।इसी परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबडा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  मंयक तिवारी के मार्गदर्शन मे सिटी कोतवाली पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पतासाजी की गई।


उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक उप निरी जी.एस. यादव थाना प्रभारी , रोशन टण्डन, भुवन चतुर्वेदी, लोकेश्वर कौशिक, नोहर डड़सेना, अरूण साहू, रवि श्रीवास, मनोज टण्डन, राधे लाल सामिल रहे।

error: Content is protected !!