मुंगेली

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं,  निराकरण के दिए निर्देश

हरिपथ न्यूज / मुंगेली 11 अप्रैल कलेक्टर  राहुल देव ने जनदर्शन में जिले के आमजनों की मांगों, समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी। आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में 147 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने बारी-बारी से सभी की समस्याएं सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी आस के साथ अपनी समस्या के निराकरण के लिए आमजन यहां पहुंचते हैं।
कलेक्टर ने जनदर्शन के प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से लेने तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। जनदर्शन में ग्राम पकरिया के श्री राधेश्याम साहू ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम दरवाजा के ग्रामीणों ने नाली निर्माण कराने, ग्राम अचानकमार के श्री खेदूराम ने सामाजिक पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पतालकुंडी के श्री रमेश कुमार ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम ठकुरीकापा के श्री दानी दास ने आवास योजना के अंतर्गत आवास प्रदान करने, ग्राम फरहदा के  विरेन्द्र कुमार ने आवासीय पट्टा प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन सौंपे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम  आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!