शियार को ट्रैप करने लगाए पिंजरे में नही फंसा! घायल मवेशी को रैबीज का डोज…

शियार ने ग्राम मंजुरहा,डंगनिया,सरसोहा एवं बिसौनी में 8 ग्रामीण एवं तीन मवेशियों को घायल कर चुका है।एटीआर प्रबंधन ने प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा स्थापित कर मवेसी को रैबीज का वैक्सीन डोज दिया है।
हरिपथ–लोरमी-30 सितंबर एटीआर क्षेत्र ग्राम मंजुरहा,सरसोहा, डंगनिया, बिसौनी में पशुचिकित्सक एवं एक्सपर्ट के साथ शियार द्वारा हमला कर घायल मवेशी का उपचार किया गया। मुर्गा को चारा रखकर पिंजरा को स्थापित किया गया। लेकिन पिंजड़े में चालाक शियार मुर्गा का दावत उड़ाने नही पहुँचा।

शियार प्रभावित गाँव मे प्रबंधन द्वारा लगातार मुनादी एवम सघन गश्त की जा रही एवम ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। साथ की एटीआर प्रबंधन की ओर से किए जा रहे प्रयास हेतु आमजनों से आवश्यक सहयोग हेतु अपील भी की गई है। ग्राम मंजुरहा, बिसौनी, डंगनिया, सरसोहा में दो दिन में आठ ग्रामीणों एवं तीन मवेशियों के ऊपर हमला कर घायल कर चुका है।इससे ग्राम में हड़कम्प मचा हुआ है। ग्रामीण घर से अकेले निकले घबरा रहे है।

वन अमलों द्वारा पीड़ित व्यक्तियों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई एवम वैक्सीन के आगामी डोज लेने की सलाह दी गई।
लोरमी के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा नामदेव के मार्गदर्शन में पीड़ित पशु को भी वैक्सीन की डोज दी गई ।
29 सितंबर को क्षेत्र संचालक मनोज पांडेय एवम उपसंचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व यू आर गणेश के मार्गदर्शन में सियार को ट्रैप करने हेतु विभाग के वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉ चन्दन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया।

एसडीओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि हमलवार शियार पिंजरे में नही आया। एहतियातन विभिन्न ग्रामों में सतर्कता बरतने मुनादी एवं वन्यकर्मियो को एलर्ट में रखा गया है।