उत्सवलोरमी

समर्थक का जन्मोत्सव मनाने अचानक पहुँचे तखतपुर विधायक…

हरिपथ -15 जनवरी तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह अपने समर्थक का जन्मोत्सव मानने अचानक लोरमी के विश्राम गृह में सरप्राईज गिफ्ट देने पहुँचे।

मौका था राकेश छाबड़ा के जन्म दिन का जिसमे वे भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। ओंकार खत्री, अशोक साहू, महेंद्र खत्री,नितेश पाठक, अविष यादव, विस्वास दुबे, मुकुल तिवारी, सीमांत दास, हरिकिशन खत्री, जयजयराम राजपूत, प्रदीप मिश्रा,जगदीश सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!