छत्तीसगढ़न्यूजलोरमी (एटीआर)वनविभागवाइल्डलाइफ

◆हमलावर हुये एटीआर के शियार !सरसोहा,डंगनिया में तीन ग्रामीणों के ऊपर हमला से सहमा वनाचंल●●●

शियार का आतंक -सुदूर वनाचंल में एक बार फिर से ग्रामीणों के ऊपर शियार के हमले होने से क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित हो गई है?

हरिपथ-लोरमी-28 सितंबर एटीआर के बफर क्षेत्र के सुदूर वनक्षेत्र क्षेत्र डंगनिया , सरसोहा में शियार ने 3 ग्रामीणों के उपर हमला कर घायल कर दिया है। खुड़िया स्वास्थ्य केंद्र में घायलों ने उपचार कराया है।डंगनिया के पास सरसोहा दो पुरूष एवं एक महिला के ऊपर हमला कर घायल कर चुका है।

ग्राम डंगनिया में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डंगनिया निवासी नवरंग बैगा  सहित 18 लोग मुंगेली न्यायालय गये थे, वापसी लौटने के समय ग्राम मंजुरहा के  चकदा नाला में रात के 8.30 बजे शियार ने हमला किया। वही शाम 6 बजे मुकेश बैगा जंगल से लकड़ी लेकर लौटने के दौरान घायल कर दिया। रात 8 बजे एक महिला छठी कार्यक्रम से लौट रही थी ,की खोखरनाला के पास शियार ने हमला कर घायल कर दिया।

जंगल के निचले स्तर के वनक्षेत्र के ग्राम  खुड़िया, दुल्लापुर एवं दरवाजा में लगभग 9 से अधिक ग्रामीणों को शियार ने हमला कर घायल करने की शिकायतें मिल रही थी। अब एटीआर के सुदूर वनाचंल में शियार के हमले से एक बार फिर से क्षेत्र में लोगो भयभीत  करने वाला घटनाएं सामने आने से वनाचंल में हड़कंप मच गया है।

ग्रामीणों ने मांग किया है कि जल्द ही वनविभाग हमलावर शियार को पकड़ने की जुगत करने की व्यवस्था करें। 

विगत दिनों  खुड़िया में पशु चिकित्सक डॉ चंदन एवं एक्सपर्ट ने शियार को पकड़ने पिंजड़े में मुर्गा को चारा बनाकर स्थापित किया था। लेकिन हमलावर शियार पिंजरा में नही फंसा। हमलावर शियार को रैबीज इन्फेक्शन होने का अंदेशा किये थे,लेकिन अब एटीआर के अंदर बफर के ग्रामो में शियार के हमले से लोग हतप्रभ है।

कैसे होते है सियार- कुत्तों, भेड़ियों, कोयोट और लोमड़ियों से संबंधित है। सियार के छोटे चेहरे, घनी पूंछ और लंबे कान होते हैं जो सीधे खड़े होते हैं। सभी प्रकार के सियार कंधे से दुम तक लगभग 27 से 33 इंच (70 से 85 सेंटीमीटर) तक बढ़ते हैं और उनकी पूंछ लगभग 10 से 14 इंच (25 से 35 सेमी) लंबी होती है।

विभाग के एसडीओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया को दो ग्रामीणों को खुड़िया स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया।गाँव मे सतर्क रहने मुनादी कराया जा रहा है।

एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर गणेश यूआर ने क्षेत्रवासियों से अपील किये है,हमलवार जंगली जानवर खुले में विचरण कर रहा है,लोग छोटे बच्चे को घर मे रँखे एवं घरों से ग्रुप में बाहर लाठी लेकर निकले। हमलावर को पकड़ने एटीआर की टीम जुटी गई है।

error: Content is protected !!