किसानछत्तीसगढ़धानन्यूजमुंगेली

चकरभाठा टेढ़ाधौरा धान उठाव नही होने से ग्रामीणों परेसान…

हरिपथमुंगेली -12 दिसम्बर धान खरीदी केंद्र चकरभठा में किसानों को धान बेचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धान का उठाव नहीं होने के कारण धान रखने की जगह नहीं है। उपाध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकुमार साहू के द्वारा धान खरीदी केंद्र चकरभठा में किसानों की समस्याओं ने निरीक्षण किया।

श्री साहू ने कहा कि धान का उठाव नहीं होने के कारण जगह की कमी हो जाने से धान के छल्ले के 10 से 15 फीट ऊपर से किसानों को सरकारी बोरे में अपने धान को पलटना पड़ रहा है धान खरीदी केंद्र प्रभारी राजेश मिश्रा से पूछने पर बताया उठाव के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है साहू जी के द्वारा डी एम ओ यादव जी से धान उठाव के संबंध में चर्चा करने पर बताया दो दिनों में धान का उठाव कर लिया जाएगा लेकिन अभी तक धान का उठाव नहीं हो पाया है जिससे किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है यदि धान का उठाव नहीं किया गया तो किसानों के द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा

error: Content is protected !!