बोधापारा मे धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया●●

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली●●कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान संचालक संस्था छ.ग. शबरी सेवा संस्थान नशामुक्ति केंद्र के द्वारा ग्राम बोधापारा मे धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण विभाग तंबाखू जिला नोडल अधिकारी व प्रबंधक नशामुक्ति केंद्र नीलकंठ टोंडे ने बताया कि हमारे मुंगेली मे नशामुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है।
तथा नशा से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों व नशा के जकड़न से कैसे बाहर निकला जा सकता है। नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है, व नशा से अपने बच्चे व परिवार को किस प्रकार नशा से दूर रखा जा सकता है, नशामुक्ति हेतु संपूर्ण प्रयास किया जाना अति आवश्यक है।
तभी हम अपने नये भारत का निर्माण कर सकते है ।
योगीता सोनकर ने कहा कि जिस व्यक्ति को नशामुक्त होना है उनके लिए संचालक संस्था छ.ग. शबरी सेवा संस्थान मे निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ भोजन, मेडिकल, परामर्श, मनोरंजन की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर समाज कल्याण तंबाखू नियंत्रण जिला नोडल अधिकारीनीलकंठ टोंडे, योगीता सोनकर, अमित यादव, ग्राम की सक्रिय महिला शशीलता जांगड़े,कविता राजपूत (कोदवाबानी), ग्राम पंचायत बोधापारा की समस्त महिला समूह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।