छत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

क्षेत्र शीत लहर की चपेट में नगर में जले अलाव…

हरिपथ-लोरमी-16 दिसम्बर सर्द ऋतु ने क्षेत्र में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। वनांचल सहित नगर में ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित, रात में तापमान में गिरावट से लोग जल्द ही घरों में दुबक जा रहें है। एसडीएम के निर्देश पर नगर के चौक चौराहे पर अलाव जलाये गए।

बदले मौसम से -ठिठुरन भरी सर्द हवाओं ने जन जीवन प्रभावित कर रहा है। वनांचल में  रात में घने कोहरे ने को ढक जाता है।जिससे वन्य क्षेत्र में तापमान में गिरावट आई है।

 सर्द हवाओ के कारण क्षेत्र के शिमला कहे जाने वाले औरापानी में शीतलहर से दिनभर अलाव का सहारा लेकर ग्रामीण दिन काट रहे है। नगर के चौक विश्राम गृह चौक, फव्वारा चौक, मुंगेली चौक,50 बिस्तर सहित स्थानों में प्रशासन ने अलाव जलाकर ठंड से बचने उपाय किये है।

एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया की सर्द मौसम को देखते हुये नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर अलाव जलाने निर्देश दिया गया। जिसका लाभ नगरवासी उठा रहे है।

error: Content is protected !!