Crime/policeन्यूजमुंगेली/लोरमी

“दो मकान में चोरों का धावा” सोने चाँदी के आभूषण सहित नकदी पार ! पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी…

धोबघट्टी – में दो ग्रामीणों के अलग अलग  मकानो  में  लगभग 3 लाख 40 हजार कीमत के  सोने चांदी के आभूषण एवं 1 लाख 43 हजार नकदी  पर अज्ञात तत्वों ने  हाथ साफ कर दिया !

हरिपथलोरमी– 3 जून ग्राम धोबघट्टी में  दो अलग अलग ग्रामीणों के मकान में अज्ञात तत्वों ने धावा बोलकर उनके आलमारी के लाक तोड़कर 3 लाख 40 हजार कीमत के सोने चांदी के आभूषण एवं 1 लाख 43 हजार नकदी  लेकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून पीड़ित मथुरा  कश्यप पिता गुहाराम कश्यप  के निवास से  एक लाख 60 हजार के सोने चांदी के आभूषण व 23 हजार नकदी एवं सन्तोष कश्यप के निवास में अज्ञात लोगों ने 1लाख 80 हजार के सोने चांदी के जेवरात व घर के अलमारी में रखे 1 लाख 20 हजार  नकदी लेकर फारार हो गये जिसका रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया है।

चोरों ने आलमारी ही उठाकर ले गए?-ग्राम धोबघट्टी में पीड़ित परिवार भीषण गर्मी के कारण खाना खाकर रात्रि में अपने अपने छत में सोने चले गये! शनिवार व रविवार के मध्य रात्रि  इधर अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात तत्वों ने बारी -बारी दोनो मकान को निशाना बनाया। एक के घर मे घुसकर पहले आलमारी को ही उठाकर एक खेत मे लेजाकर आलमारी का लॉक तोड़कर सोने चांदी (कीमती सामान) सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दूसरे के ग्रामीण के घर के अलमारी में रखे कीमती सामान व नकदी को निशाना बनाया।     बताया जा रहा है,कि दोनों मकान में 500 मीटर का दूरी का  फासला है। चोरों ने एक साथ दोनो मकान  में कैसे चोरी  किया ? जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

खोजी कुत्ता की मदद-पुलिस ने मौके का मुआयना कर खोजी कुत्ता (डॉग स्क्वायड) टीम की मदद लिया गया लेकिन फायदा नही मिला! मामले की गम्भीरता को देखते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाने से तीन अलग -अलग जांच टीम गठित किया गया।

पुलिस ने दोनों पीड़ितों के रिपोर्ट पर अज्ञात तत्वों के खिलाफ धारा 457 , 380 के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने कहा कि दोनो मामले में जुर्म दर्ज कर घटना दिनांक से तीन टीम गठित कर पुलिस जांच में जुटी है। 

error: Content is protected !!