मुंगेली

16 जुवाड़ियो के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शनगिरफ्तार आरोपियों से 29230₹ जप्त कर भेजा गया न्यायायिक अभिरक्षा में••

हरिपथमुंगेली- 10 अक्टूबर थाना जरहागांव द्वारा जुआ खेल रहे 16 आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर आरोपी रामकुमार साहू एवं 06 अन्य के कब्जे से राशि 29230/- नगद जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।
मुंगेली पुलिस ने भी जुआ खेल रहे आरोपी रमेश साहू एवं 08 अन्य के कब्जे से 4260/- नगद जप्त कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना जरहागांव एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम खम्हरिया में दबिश देकर जुआ खेल रहे कुल सात आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी रामकुमार साहू, कृष्णकुमार कश्यप, दीपक कश्यप, विक्रांत कश्यप, राजेन्द्र टंडन, हैदर खान एवं सुरेन्द्र परिहार के कब्जे से राशि 29230/- नगद जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना मुंगेली द्वारा ग्राम टेमरी गोठान के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी रमेश साहू एवं 08 अन्य के कब्जे से राशि 4260/- नगद जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

विगत तीन दिनों में 15.1 लीटर अवैध शराब की गई जप्त
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। थाना लोरमी, मुंगेली, फास्टरपुर एवं सरगांव द्वारा की गई कार्यवाही। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 02 व्यक्तियों के विरुद्ध भी की गई थाना जरहागांव एवं चिल्फी द्वारा वैधानिक कार्यवाही।

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरूध्‍द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें लोरमी द्वारा ग्राम विचारपुर मोड़ में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी रामेश्वर भास्कर के कब्जे से 3.7 लीटर अवैध देशी शराब एवं नहर पुल के पास तेली खाम्ही में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी कीर्तन कुर्रे के कब्जे से 3.9 लीटर अवैध देशी शराब जप्त किया गया।

थाना मुंगेली द्वारा बड़ा बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी हेमकुमार यादव के कब्जे से 1.6 लीटर अवैध देशी शराब, थाना फास्टरपुर द्वारा फास्टरपुर चौक में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले भानू प्रताप के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब एवं थाना सरगांव द्वारा दैहानपारा ग्राम मोहभठ्ठा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी कोमल साहू के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध थाना जरहागांव एवं 01 आरोपी के विरूद्ध थाना चिल्फी द्वारा भी वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!