
हरिपथ–बेलगहना– 3 मार्च को ग्राम बरपाली में स्वामी शिवानन्द के सानिध्य में संपन्न हुआ। श्री सेवा समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

श्री अद्वैत परमहंस आश्रम सेवा समिति की बैठक श्री नादेश्वर आश्रम बरपाली मे स्वामी शिवानंद महाराज की सानिध्य में आहूत की गयी। जिसमे सभी आश्रमों के सदस्यों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया। इस चर्चा में नशा मुक्ति जैसे सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया। स्वामी जी के समक्ष सभी सदस्यों ने नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिये। नशा विनाश की जड़ है इस बात पर चर्चा किया गया ,इसके बाद धार्मिक यात्रा के बारे मे सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।


स्वामी जी के सानिध्य मे धार्मिक यात्रा करने का निर्णय लिया गया।साथ ही सभी सदस्यों की उपस्थिति में सांस्कृति भवन निर्माण हेतु पूज्य श्री जी के करकमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया।
इस बैठक में कारिआम, देवराहाबाबा,पुडू,कुरुवार,देवसागर,बिचारपुर,सागर,बरर,बेलगहना सभी आश्रम के श्रद्धालु की उपस्थित रहे।