हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कोदवाबानी को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण पत्र…

हरिपथ ◆ मुंगेली◆ 09 अगस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कोदवाबानी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण पत्र से प्रदान किया गया है।
कलेक्टर राहुल देव ने इस उपलब्धी के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और आशा जताई है कि आगे भी इसी तरह कार्य कर जिले को गौरवांवित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक सर्टिफिकेशन के लिए अस्पताल द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है तथा मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कोदवाबानी को गत दिवस मूल्यांकन में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।