एकलव्य में कलेक्टर की कार्यवाही …. प्राचार्य,अधीक्षक, अधीक्षिका की नई पोस्टिंग….

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली●● 1 मार्च को लोरमी विकासखण्ड में ग्राम बंधवा में स्थित आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय में कलेक्टर के आदेश पर पिछले दिनों 6 छत्राओं का बाहर रहने वाले मामले में संस्था के तीनों प्रमुख अधिकारीयो को एकलव्य से हटाकर उनके स्थान पर नये पोस्टिंग किया गया। महिला अधीक्षिका को लालपुर के कन्या हास्टल एवं अधीक्षक को फास्टरपुर व प्राचार्य को परदेशीकापा स्कुल में पदस्थ किया गया। विद्यालय में तीनों नये अधिकारीयो ने पदभार ग्रहण कर लिये है।
एकलव्य विद्यालय में आदिवासी विकास आदेशनुसार कलेक्टर बतौर कार्यवाही में प्राचार्य प्रभुदयाल व्याख्याता को शा.उ.मा.शाला परदेशीकापा, उनके स्थान पर महिला व्यख्याता आर.आर. ध्रुव ने ज्वाइन किया। अधीक्षक अश्वनी बंजारे को फास्टरपुर के पो.व प्रीमैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छत्रावास भेजा गया उनके स्थान पर अधीक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन को एकलव्य के नये अधीक्षक होंगे। अधीक्षिका रीता डिंडोरे को लालपुर के प्री.मे. अनु. जाति कन्या छत्रावास में नई पोस्टिंग हुआ तो उनके जगह गंगोत्री भगत एकलव्य की नई अधीक्षिका होंगी।
पहले नोटिस अब कार्यवाही –आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त ने पहले तीनों को नोटिस देकर तीन दिवस के भीतर लिखित जवाब तलब किया । मामले में सज्ञान लेते हुये कलेक्टर राहुल देव ने तीनों को एकलव्य से बाहर अन्य स्थानों भेजा गया। 6 छत्राओं के बाहर रहने वाले मामले तीनों संस्था प्रमुख को अलग पदस्थ किया गया। संस्था से 6 छत्राओं का बाहर मामले ने ऐसा तुल पकड़ा की प्राचार्य, अधीक्षिका के साथ अधीक्षक भी लपेटे में आ गये।



क्या था मामला– आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एल.आर कुर्रे ने 22 फरवरी को सुबह बंधवा स्थित एकलव्य विद्यालय में पहुँचकर मामले में लगभग तीन घण्टे तक विद्यार्थियों व प्रबंधन से जुड़े हॉस्टल के अधीक्षक, अधीक्षिका एवं प्राचार्य से आवश्यक जानकारी लिये तथा 6 छात्राओं से पूछताछ करने प्रर्दशन में विद्यार्थियों की मांग पर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । नोटिस में उल्लेख किया है, प्राचार्य के द्वारा दो छात्रा को वार्डन से अनुमति लिया गया बाकी 4 बालिकायें क्रिकेट समाग्री खरीदी के नाम पर प्राचार्य के साथ बाहर गए। जिसमे से एक छात्रा अपने निवास जाने का आवेदन दिया गया था। 5 बालिकायें पूरे रात हॉस्टल से बाहर रहें,और दूसरे दिन 20 फरवरी को सुबह 7 बजे छात्राओं को लेकर उपस्थित हुये। उक्त तथ्यों व शासन की हॉस्टल के नियमों आधार पर विभागीय अधिकारी ने प्राचार्य से तीन दिनों के भीतर लिखित स्पस्टीकरण देने निर्देश दिये थे।

उल्लेखनीय है,कि 6 छात्राओं का बाहर रहने का मामला शांत नही हुआ था,कि 21 फरवरी को विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 358 विद्यार्थियों ने प्रदन्धन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अपनी मांग सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे। सयुंक्त कलेक्टर नवीन भगत व एसडीएम पार्वती पटेल ने मामले पर विद्यालय पहुचकर प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को समझाया व जल्द ही इस पर जांच के साथ कार्यवाही करने आस्वासन देकर मामल को शांत कराये।
एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि एकलव्य से तीनों पदों पर नये पोस्टिंग किया गया है। वे तीनों पदभार ग्रहण कर लिये है।