23 आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही….पांच आरोपियों से 23.4 लीटर अवैध शराब एवं एक बाईक जप्त…

थाना चिल्फी द्वारा ग्राम फुलझर में दबिश देकर 13 आरोपियों के विरूद्ध की गई जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही।
थाना लोरमी एवं जरहागांव द्वारा भी जुआ खेल रहे 10 आरोपियों के कब्जे से कुल 31550/- नगद जप्त किया गया ।
हरिपथ–मुंगेली/लोरमी–
16 फरवरी को
जुआ
खेले जाने की सूचना पर ग्राम फुलझर में दबिश देकर 07 आरोपी 1) असवन टंडन, 2) लामो धृतलहरे, 3) योगेन्द्र बंजारे, 4) अदालत बघेल, 5) दीपलेश धृतलहरे, 6) रायसिंग कुर्रे, 7) विरेन्द्र बंजारे के कब्जे से राशि जप्त कर राशि 19430/-
नगद जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

चिल्फी पुलिस
द्वारा ग्राम फुलझर के अन्य स्थान में जुआ खेल रहे कुल 06 आरोपी 1) रामनाथ जांगड़े, 2) दीपकुमार मिरी, 3) योगेन्द्र धृतलहरे, 4) रवि तिवारी, 5) लव कुमार 6) समीर नवरंग के कब्जे से राशि 9340/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार थाना लोरमी एवं जरहागांव द्वारा भी जुआ खेल रहे 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है
।

थाना लोरमी
द्वारा ग्राम राम्हेपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी गोलू मानिकपुरी एवं 04 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 2050/- रूपये एवं थाना जरहागांव द्वारा ग्राम भठली खुर्द में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी संजय साहू एवं 04 अन्य के कब्जे से राशि 730/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
है।
अवैध शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध की गई पुलिस द्वारा् आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। 23.4 लीटर अवैध शराब एंव परिवहन में प्रयुक्त 01 नग मोटरसाईकल की गई जप्त।

थाना लोरमी द्वारा अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपी उमेश सिंह के कब्जे से 10.2 अवैध देशी शराब तथा आरोपी विकास राजपूत एवं नकुल राजपूत के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर की गई आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही।
◾ थाना पथरिया द्वारा भी अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के कब्जे से कुल 23.4 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा मुखबिरों की सूचना ग्राम विचारपुर नाला के पास घेराबंदी कर अवैध शराब का परिवहन करने वाले 02 आरोपी विकास राजपूत एवं नकुल राजपूत के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 नग मोटर साईकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा ग्राम झाफल में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी उमेश सिंह राजपूत के कब्जे से 10.2 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा बस स्टैण्ड में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी संदीप राजपूत के कब्जे से 2.8 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना पथरिया द्वारा ग्राम सिलदहा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी राजेश राजपूत के कब्जे से 3 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।