लोरमी

लक्ष्य बनाकर मेहनत करें मंजिल दूर नहीं -राजपूत 

 हरिपथ न्यूजलोरमी- 25 फरवरी नगर स्थित नेहा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कू में साइंस प्रेजेंटेशन कार्यक्रम विद्यालय की ओर से कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं नौवीं एवं ग्यारहवीं के बच्चों के लिए रखी गई थी। मुख्य अतिथि की आसंदी से विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीएस. राजपूत रहें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएस. राजपूत ने कहा कि लक्ष्य बनाकर मेहनत करें मंजिल दूर नहीं और कड़ी मेहनत करके हर मंजिल को पाया जा सकता है। बच्चों ने शानदार प्रस्तुति कर यह साबित कर दी है। निश्चित ही इनमें से अधिकांश बच्चे उस मंजिल को हासिल कर सकते हैं।  विज्ञान के क्षेत्र में डॉक्टर इंजीनियर और वैज्ञानिक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जा सकते हैं, इसलिए सभी बच्चे खूब मेहनत करें और अपने मंजिल को हासिल करें, ताकि माता-पिता के साथ-साथ आपके ग्राम क्षेत्र प्रदेश और देश का नाम रोशन हो सके। 

कार्यक्रम की प्रारंभ में  मां सरस्वती के चलचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना करते हुए श्री फल अर्पित कर  किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 18 बच्चों  ने  महत्वपूर्ण अलग-अलग बिंदुओं पर व्याख्यान दिए  । बच्चों द्वारा लिखित प्रोजेक्ट का अवलोकन विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने किया और बच्चों की बहुत  सराहना की  । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संचालक सुनील  लहरें , प्राचार्य प्रियंका टोन्डे,  सहायक संचालिका शशि देवी लहरें , शिक्षिका गोमती जोशी, प्रिया अहिरवार , प्रतिमा जांगड़े, गायत्री यादव की महत्वपूर्ण भूमिका  रही । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रीडर हेमंत उपाध्याय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य प्रियंका टोन्डे, रीडर हेमंत उपाध्याय , संचालक सुनील लहरे ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रियंका टोन्डे आभार सुनील लहरें ने किया ।

बीईओ राजपूत का स्वागत करते स्कूल के सदस्य

error: Content is protected !!