छत्तीसगढ़मुंगेली/लोरमीराजनीति

सागर ने जेसीसीजे से भरा नामंकन..शक्ति प्रदर्शन में दिखा युवाओं का जोश..

बैलगाड़ी से नगर से निकला आशीर्वाद यात्रा…

हरिपथ-लोरमी– 30 अक्टूबर को नामंकन भरने की अंतिम दिन जेसीसीजे से कांगेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने बैलगाड़ी में सवार होकर रैली उनके निवास से निकली जो पुराना बस स्टैंड होकर मुंगेली चौक में समर्थकों ने गर्मजोशी से फूल माला एवं आतिशी स्वागत किया गया।

एक बार फिर सागर सिंह ने आर्शीवाद यात्रा नामंकन रैली से क्षेत्र एवं जिला में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। चर्चित चेहरे में सुमार युवाओँ की काफिले के साथ किसानों के लिए बड़ा सन्देश देकर बैलगाड़ी में सवार होकर  सैकड़ो छोटे बडे वाहनों के काफिले के बतौर आशीर्वाद यात्रा नामंकन रैली का काफिला मुंगेली जिला निर्वाचन कार्यालय के लिये कुच किया। 

 इस दौरान  सागर सिंह सर्वप्रथम अपने घर से बड़े छोटे का आशीर्वाद लेकर गरुद्वारा चौक में हनुमान मंदिर व महराज शिवाजी के स्टेच्यू, गरुद्वारा में हरमंदर साहेब फूल माला अर्पित कर रवाना हुये।

सागर सिंह ने कहा कि लोगो के आशीर्वाद के लिए निकला हूँ,लोग क्षेत्रीयता नेतृत्व पर भरोसा के साथ यकीन करते है।मैन हमेशा छोटे बड़ो के सुखदुख में समान भागीदारी रहा हूं, इसलिये उनके बताये मार्ग पर चलकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे। छोटे से कार्यकर्ता से लेकर बड़े ओहदे पर रहकर सभी का वर्ग का ख्याल रखा। 

भीड़ से यातायात रहा प्रभावित– नगर के पुराना बस स्टैंड से मुंगेली,गरुद्वारा चौक से लेकर झाफल नहर तक काफिला के भीड़ के  कारण लोगो को आवागमन में दिक्कत हुई।

मुंगेली पहुचने पर विश्राम गृह के पास से दाउपारा चौक से करही से जिला कार्यालय में हजारों की संख्या में रैली के रूप में पहुँची। जहाँ उंन्होने सभी का अभिवादन किया। 

error: Content is protected !!