मनियारी नदी में युवक की लाश झाड़ी में फंसे मिली, एक दिन पूर्व कंसारा घाट से बह था! पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथ –लोरमी– 24 सितंबर नगर के मनियारी नदी स्टाप डेम के पास एक बाँस के झाड़ में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। शनिवार को युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के 7 बजे सुबह शौच करने गए कुछ स्थानीय लोगो नगर के मनियारी नदी स्टाप डेम में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखकर घबराहट से भाग खड़े हुये, जिसे अन्य लोगों को इसकी जानकारी भी फैल गयी। देखते ही देखते घटना स्थल पर तमाशबीन की भीड़ जमघट में बदल गई।
जांच अधिकारी जगदीश कोशले ने बताया कि रविवार को परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि की ग्राम कंसारा निवासी भेद सिंह पोर्ते 28 वर्ष पिता स्व रामखेलावन पोर्ते ग्राम कंसारा में शनिवार प्रातः 4 बजे शौच के लिये गया था,उसी दौरान वह पैर फिसलने से बाढ़ के चपेट में आने से पानी तेज बहाव में बह गया। लगभग आठ किलोमीटर दूर रविवार की सुबह नगर के चेक डेम के पास झड़ियों में मिली। परिजनों को सूचना देकर लाश की शिनाख्त किया गया।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पीएम के लिये रवाना किया गया। पुलिस मामले की विवेवचना में जुट गई है।