मुंगेली/लोरमी

बायसन की मौत स्वभाविक नही करेंट से हुई ? पीएम  के बाद जांच में स्निफर डॉग ने संदेही के घर घुसा पूछताछ जारी…

  हरिपथ न्यूजमुंगेली/लोरमी●● परसवारा  के कक्ष क्रमांक 1535 में एक नर बायसन की संदिग्ध हालत में मृतावस्था मिलने के बाद वनविभाग ने महज पंचनामा कार्यवाही कर लावारिस हालत में वही छोड़ दिया। चार दिन बाद 9 मार्च को  खुलासे के बाद पूरे जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बायसन की मौत मामले में दो स्नीफर  डॉग की मदद ली गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद जंगल में दफनाया गया। वनविभाग ने एक संदेही से पूछताछ कर मामले की विवेचना में जुटे।

ग्राम परसवाड़ा के वनवक्षेत्र कक्ष क्रमांक 1535 में गुरुवार की सुबह गौर को लावारिस हालत में छोड़ने वाले विभाग ने आनन फानन में मृत नर बायसन( गौर ) को कानन पेंडारी की वेटनरी चार सदस्यी  टीम व एक स्थानीय डॉक्टर प्रामोद नामदेव ने शाम 5 बजे तक  पोस्टमार्डम कर देरशाम तक उसकी लाश को दफनाया गया।  मौके में डीएफओ,एसडीओ, रेंजर व अन्य विभागीय टीम के उपस्थिति में गौर को दफनाया गया। उच्चधिकारियों के निर्देश पर  एटीआर का दो खोजी कुत्ता स्नीफर डॉग एक्सपर्ट की मदद ली गई। कुत्ता बायसन के मृत शव को सूंघने के बाद सीधे ग्राम के एक दुकान के अंदर घुस गया जिसके बाद बतौर संदेही ग्रामीण से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है,कि चार दिन तक बायसन आबादी क्षेत्र के नाले किनारे लावारिस हालत में पड़ा रहा जिसको विभाग ने इस घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की गई बल्कि स्थानीय अधिकारी मामले को उच्चधिकारियों को भी अंधेरे में रखे? आखिर इसके जवाबदार कौन है?  वेटनरी टीम देखते ही समझ गये की बायसन की मौत स्वभाविक नही है? करंट से हुई है?

मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च की सुबह ही स्थानीय चौकीदार को बायसन की लाश के किनारे जीआई तार मिली जानकारी फारेस्ट गार्ड,डिप्टी रेंजर को दिया?  मातहतों ने यह बात रेंजर को दिये। मौके से गौर का पंचनामा कर कर्मचारी लावारिस स्थिती में वही छोड़ गए। बदबू से परेशान मामला को ग्रमीणों ने सोशल मीडिया में डालकर ख़बर को वायरल कर दिया।

क्या वन्य जीव शिकार हो रहें? –-ग्राम परसवारा का जंगल नगर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है,जहाँ खेतो में छोटे  जंगली जानवर अक्सर चारे व पानी  की तलाश में आबादी क्षेत्र के नजदीकभटककर आ जीते है। शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार में बिछाया गया तार बायसन चपेट में आ गया  जो जांच का विषय है। होली त्योहार में विभाग की गश्तीदल क्या कर रही थी?

परसवारा सरपंच सायरा सलीम खान ने कहा कि यहां लगातार शिकार हो रहें है,बायसन को विभाग के लोग लावारिस हालत में छोड़ दिये। चार दिन बाद पोस्टमार्टम देर से क्यो हुआ,लोग दुर्गंध से परेशान थे। जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही किया जाये।

एसडीओ फारेस्ट-मानवेन्द्र कुमार ने बताया कि बायसन का गुरुवार को देर शाम पशु चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्डम कर दफनाया गया। जांच में स्नीफर डॉग की मदद लिया गया। संदेही से पूछताछ किया जा रहा है। बायसन की मौत करेंट से हुआ है। मामले में जांच किया जा रहा है।

वनमंडलाधिकारी मुंगेली समा कुरैशी ने कहा कि उच्चधिकारियों को बायसन की मौत की जानकारी विलंब से क्यों दिया गया,इस सम्बंध में जिम्मेदार लोगों के ऊपर कार्यवाही के लिये प्रस्तावित सीएफ को पत्र भेजा जायेगा। सवेंदनशील मामले में लापरवाही बरतना नही चाहिये, कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।

बायसन को दफनाया गया
मृत बायसन (गौर)

error: Content is protected !!