लोरमी

कोतरी में एसएचजी भवन का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया…

हरिपथलोरमी – 8 अक्टूबर ग्राम कोतरी में महिलाओं के मांग पर एसएचजी निर्मित भवन का जिला पंचायत अध्यक्ष एवं महिला कांगेस के प्रदेश सचिव लेखनी सोनू चन्द्राकर के हाथों लोकार्पित हुआ।

महिला क्लस्टर में एस एच जी भवन हेतु 9 लाख शासन द्वारा स्वीकृत किए गए थे । जिसका लोकार्पण कर महिलाओं को भवन सुपुर्द किया गया। भवन में जिला एवं ब्लॉक स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी,बिहान समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महिलाओं एवं ग्राम पंचायत कोतरी के सरपंच पंच गण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

लेखनी सोनू चंद्राकर ने उपस्थित बहनों से भेंट मुलाकात कर अपने उद्बोधन में महिलाओं को छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं को विस्तार से बताये सीएम भूपेश बघेल ने हम महिलाओं के विकास के लिये बिहान हो रिपा हो अन्य ग्रामीण शहरी लघु उद्योग जैसे अनेकों योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त , आत्मनिर्भर बनाने सहयोग प्रदान कर रहे है।

उन्होंने ने दावा किया कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के अगुवाई में छत्तीसगढ़ राज्य में पुनः सरकार बनेगी, जिससे प्रदेश समृद्ध, खुशहाल होकर देश में छत्तीसगढ़ देश विदेश में विकास के क्षेत्र में उच्चतम शिखर पहुचेंगे।

error: Content is protected !!