हरनाचाका में बक्सर राजपूत क्षत्रीय समाज के द्वारा महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया ..

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 24 मई ग्राम हरनाचाका में बक्सर राजपूत क्षत्रीय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वीर महाराणा प्रताप के स्टेच्यू पर पारम्परिक शाफ़ा बांधकर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।

महाराणा प्रताप की वीर गाथा को जीएस क्षत्री ने संबोधित करते हुये कहा कि मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊंगा, वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊंगा, पल पल जिया था, मिटटी के लिए कहो तो आज भी हर युवा को महराणा बना जाऊँगा। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष मनमोहन सिंह क्षत्री के द्वारा युवा राजपूत क्षत्रीय समाज को सम्बोधित करते हुये समाज के युवाओं को वरदान बताया एवं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किये। ग्राम इकाई अध्यक्ष पूरन सिंह राजपूत के द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पगड़ी बांधकर पताका लहराये।
केन्दीय न्याय समिति के सदस्य भक्ति सिंह के द्वारा श्रीफल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। मंच संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ मनी सिंह, मान सिंह, संतोष सिंह ,जनक सिंह, रघुवर सिंह, ललित सिंह, खेदन, मेलु सिंह, सुखीराम ,फूल सिंह ,भुनेश्वर ,खेम सिंह, रामशरण, परस ,विक्रम ,होमेश सिंह, विशाल ,दिलहरन सिंह सहित युवा राजपूत क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।