CG Crime-Policeन्यूजमुंगेली

मूक बधिर नव विवाहिता से दुष्कर्म कर रिस्ते को कलंकित करने वाला अधेड़ आरोपी गिरफ्तार..पुलिस ने भेजा जेल…

रिस्ते को कलंकित कर मानवता को तार-तार करने की शर्मनाक घटना सामने आयी है। घृणित कृत्य करने वाले आरोपी को फास्टरपुर पुलिस ने सलाख़ों के पीछे पहुचाने का कार्य किया।

हरिपथ न्यूज -मुंगेली- 23 फरवरी बुधवार को फास्टरपुर क्षेत्र का युवक अपनी मूक बधिर पत्नि को अपने माता-पिता के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह घरेलू काम से लोरमी गया था। माता-पिता खेत तथा भतीजा-भतीजी लोग स्कूल गये थे घर मे उसकी मूक बधिर पत्नि अकेली थी तब पड़ोस के गाँव मे रहने वाला उसका नाना ससुर उसके घर आकर पीने के लिये पानी तथा खाना खाने की मांग किया तब खाना तथा पानी लेने के लिए उसकी पत्नि किचन मे चली गयी तो घर मे सूना पाकर घर के दरवाजा को अंदर से बंद कर मूक बधिर अपनी नातिन को जबरदस्ती खींचकर बेडरूम मे ले जाकर दुष्कर्म किया और प्रतिरोध करते हुए मूक बधीर पीड़िता उसकी पत्नि द्वारा मुंह से आवाज निकालने पर अपने गाँव तरफ भाग जाने एवं अपने साथ घटित घटना को इशारो द्वारा बताये जाने पर जानकारी होना और फिर रिपोर्ट करने आया है, कि जघन्य घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय एवं अनु.अधि. पुलिस एस.आर.धृतलहरे को देने पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को कड़े निर्देश जारी कर दुष्कर्म के आरोपी का अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश जारी किया गया।

फास्टरपुर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सतत मार्ग दर्शन मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार आरोपी के गिरफ्तारी तथा विवेचना टीम का गठन कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए विवेचना मे मूक बधिर विशेषज्ञ का सहयोग प्राप्त कर मूक बधिर पीड़िता से पुछताछ कर फरार होने के फिराक मे अपने
अप. क्रमांक 18/2024
धारा- 376 भा. द. वि.
आरोपी – मोहन जोशी 62 वर्ष पिता सुखी राम जोशी निवासी बघमार थाना फ़ास्टरपुर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रिस्तेदारी मे लालपुर थाना क्षेत्र मे छिपे रिस्ते को तार-तार कर मानवता को कलंकित करने वाले दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। दुष्कर्म के आरोपी की छवि गाँव मे खराब है। पूर्व मे भी उसके द्वारागाँव मे अश्लील हरकत कर चुका है किंतू लोक लाज को ध्यान में रखकर लोगो द्वारा थाना मे रिपोर्ट नही किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुशील कुमार बन्छोर, सउनि राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रामकुमारी यादव, प्र०आर० तारे कश्यप, आर० देवीचंद नवरंग, तीजराम यादव, संजय पात्रे, रवि श्रीवास, महिला आर० हेमलता साहू, बबिता श्रीवास तथा पुलिस मित्र हरिश बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!