न्यूजभाजपायोजनालोरमीविकसित भारतविकास कार्य

डिप्टी सीएम की सौगात: अनुसूचित जाति ग्रामीण क्षेत्र के 19 ग्रामों में विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ की सौगात…

हरिपथ:लोरमी-क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अनुसंशा पर क्षेत्र के 19 ग्रामो के विकास कार्यो के लिये  आदिम जाति तथा अनुसूचित  जाति विकास, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के द्वारा  वित्तीय वर्ष 2025-26 में माँग संख्या-64 के अंतर्गत् अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण (5631) के लिए प्रावधानित राशि में से पुनरावंटन की स्वीकृति दिया गया।

मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष, “अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव, मंत्री  लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर ‘संलग्न सूची अनुसार 19 कार्यों के संपादन हेतु रूपये एक करोड़ की स्वीकृति प्राधिकरण के अनुमोदन की प्रत्याशा में दी गई है।

देखिये लिस्ट..ग्राम बाघमार में दो स्थानों में पक्की नाली निर्माण कार्य, सेखू के घर से बाजार चौक तक, ग्राम बघमार में ,पक्की नाली निर्माण कार्य, कोमलू के घर से रामदुलार के घर तक पाँच-पांच लाख,

ग्राम दुमरहा में अहाता एवं कांक्रीटिकरण रोड निर्माण कार्य, महामाया मंदिर परिसर 10 लाख, ढादी पारा में दो स्थानों में  सीसी सड़क निर्माण कार्य, मेलूराम के घर से राम शंकर तिवारी के घर तक एवं

 ग्राम सीसी रोड निर्माण कार्य, शेष नारायण तिवारी के घर से छोटेलाल यादव के घर तक पांच-पांच लाख,  पेण्ड्रीतालाब-बी सीसी सड़क निर्माण कार्य, मनोहर के घर से कलीराम खाण्डे के घर तक 5 लाख, करनकापा में पक्की नाली निर्माण कार्य, जनक के घर से कांशी के घर तक 5 लाख, ग्राम बंशापुर सीसी सडक निर्माण कार्य, धन्नू के घर से रामेश्वर के घर तक 5 लाख, बैजलपुर में सीसी सड़क निर्माण कार्य, दिनेश खाण्डे के घर से मलखम के खेत तक पांच लाख, नवागांव (ठेलका) सीसी सड़क निर्माण कार्य, मेन रोड से विष्णु कुर्रे के घर तक 5 लाख, कलमीडीह में  सीसी सडक रोड चन्द्रसेन के घर से लखन मरकाम के घर तक 5 लाख, पथर्रा में सीसी सड़क निर्माण कार्य, टहल राम के घर से दिनेश कौशिक के घर तक पांच लाख, बरबसपुर (जरहा) सीसी सड़क निर्माण कार्य, राजकुमार के घर से नहर तक पांच लाख, जोतपुर में मुक्तिधाम प्रतिक्षालय एवं शेड निर्माण कार्य 5 लाख, राजपुर में सीसी सड़क निर्माण कार्य, इतवारी के घर से महामाया मंदिर तक पांच लाख, गोरखपुर में सीसी सड़क निर्माण कार्य, चन्द्रभान के घर से तालाब की ओर, ग्राम भाकुरकापा तक पांच लाख, ग्राम  छितापार सीसी सड़क निर्माण कार्य, मेनरोड से संतु के घर तक 5 लाख, बरमपुर में  सीसी सड़क निर्माण कार्य, जयस्तंभ से कीर्तन के घर की ओर 5 लाख, सावंतपुर में सीसी सड़क निर्माण कार्य, मालिक लहरे के घर से चिंता यादव तक पांच लाख स्वीकृति कुल 19 ग्रामो में 1 करोड़ के लागत से विकास कार्य होंगे। क्षेत्र में उक्त स्वीकृति से हर्ष व्यप्त है।

error: Content is protected !!