हरिपथ– मुंगेली/ 21 दिसम्बर थाना लोरमी द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी अजय राजपूत एवं एक अन्य के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब एवं 01 नग मोटरसाईकल तथा थाना सरगांव द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी किशन यादव के कब्जे से 5.4 लीटर अवैध देशी शराब एवं 01 नग मोटरसाईकल जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल।
थाना चिल्फी, मुंगेली, पथरिया एवं लालपुर द्वारा भी अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध भी की गई वैधानिक कार्यवाही।
जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 13 आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा मुखबिरों से अवैध शराब परिवहन की सूचना तहसील चौक लोरमी के पास घेराबंदी करते हुए मुताबिक हुलिया आरोपी अजय राजपूत एवं 01 अन्य के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल क्रमांक सीजी 10 ई.क्यू. 5244 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसी प्रकार थाना सरगांव द्वारा मुखबिरों से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर ग्राम किरना के पास घेराबंदी करते हुए आरोपी किशन यादव के कब्जे से 5.4 लीटर अवैध देशी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल क्रमांक सीजी 28 एल. 3411 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसी प्रकार थाना मुंगेली द्वारा ग्राम रिवापार चौक में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी निखिल सोनवानी के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम विनोबा नगर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी टाकेश्वर यादव के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, ग्राम रेहुटा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी देबनू सोनवानी के कब्जे से 1.9 लीटर अवैध देशी शराब, खर्राघाट पुल के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी देवनाथ निर्मलकर के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब, उपलेटा राईस मिल के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी लीवर कोसले के कब्जे से 1.8 लीटर अवैध देशी शराब, बुधवारी बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी विक्की यादव के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब,।
थाना लोरमी द्वारा ग्राम महरपुर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुभाष सिंह राजपूत के कब्जे से 2.5 लीटर कच्ची महुआ शराब, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम मुछेल में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पुरूषोतम साहू के कब्जे से 2.5 लीटर अवैध देशी शराब, थाना पथरिया द्वारा अटल चौक पथरिया में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी विजेन्द्र अनंत के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लालपुर द्वारा ग्राम शीतलपुर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी संजय बंजारे के कब्जे से 4.1 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना लोरमी द्वारा 02 आरोपियों एवं थाना जरहागांव द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।