‘एक पेड़ देश के नाम’ अभियान के तहत नव विवाहित जोड़े को बतौर उपहार में दिए पौधे…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 13 जून वर्तमान समय में पर्यावरणीय संकटों पर पूरा विश्व चिंतित है और कार्ययोजना भी कर रहा है इसी तारतम्य में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने भी एक प्रयास प्रारंभ किया है जिसके तहत एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है सर्वप्रथम बीज उपलब्ध कराकर अपने घर पर ही उसे पौधा के रूप में विकसित करना और फिर किसी चुने हुए सुरक्षित स्थान पर पौधे को रोपित कर देना और उसका देखरेख करना एक पेड़ के बहाने देश भक्ति भाव के जागरण का भी काम हो रहा है साथ ही जन जागरूकता का भी एक वातावरण बनेगा सभी महिला पुरुष युवा किसान बुजुर्ग बेटियां,खिलाड़ी,कर्मचारी,जनप्रतिनिधि, स्व सहायता समूह,अनेक मंडलियां,क्लब, काउंसिल,फेडरेशन,समिति, सोसायटी,एकेडमी,कंपनी,समूह सबको एक पेड़ देश के नाम इस अभियान का हिस्सा बनना है।

उक्त आह्वान करते हुए आने वाले बरसात में हर गांव गली मुहल्ले के युवा सजग हो जाएं,बैठकें करें,योजनाएं बनाएं,सक्रियता दिखाएं अभी से पेड़ लगाने के मिशन मोड में आ जाएं यदि 142करोड़ देशवासी इस अभियान का हिस्सा बनते हैं, तो करोड़ों वृक्ष एक साल में तैयार हो जाएगा।जीवन में संकल्प लेकर एक पौधरोपण अवश्य करने की अपील पर्यावरण संरक्षण गतिविधि छत्तीसगढ़ ने की है। लोरमी क्षेत्र में सक्रिय पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो समूह अनेक आयोजनों,अवसर , समारोह पर लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रयासरत हैं।वहीं मुंगेली में भी अनेक समूह पौधारोपण कार्य में लोगों को प्रयास कर रही है।नव दांपत्य युगल नवल कश्यप पिपर खूंटा को भेंट स्वरूप दहिमन पौधा देते हुए शिक्षक राजकुमार कश्यप,पेड़ नहीं प्राण लगाबो के संयोजक पवन जायसवाल,नरेंद्र गुरूजी, ताम्रध्वज कश्यप,विनय,कलेश्वर, प्रमोद कश्यप,गौ सेवक इतवारी साहू,सीताराम, केदार आदि उपस्थित रहें।