क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमी

गाँव मे दबंगाई: दो ग्रामीणों के ऊपर प्राणघातक हमला.. चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ;लोरमी, थाना के अंतर्गत ग्राम कोदवामहंत में उधारी दवाई देने से मना करने पर मेडिकल व्यवसायी चाचा-भतीजे पर प्राणघातक हमला कर चोंट पहुचाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राणघातक हमला करने वाले दिलहरण 29 वर्ष पिता गीताराम जायसवाल, गीता उर्फ मुन्ना पिता कोडकुराम उम्र 55 वर्ष,नेतराम जायसवाल पिता गीताराम 34 वर्ष, आदित्य जायसवाल पिता गीताराम उम्र-24 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोदवा महंत के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को थाने में सूचनाकर्ता प्रदीप जायसवाल पिता मौजी राम जायसवाल निवासी ग्राम कोदवामहंत के द्वारा लोरमी थाने में  प्रार्थी  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव में ही खुशबू मेडिकल स्टोर नामक दुकान का संचालन करता है। घटना दिनांक को शाम 7 बजे मेडिकल स्टोर में प्रार्थी का भतीजा चेतन जायसवाल पिता दिलीप बैठा हुआ था, उस समय गांव का ही नेतराम जायसवाल दवाई खरीदने मेडिकल स्टोर आया, तब प्रार्थी का भतीजा चेतन ने कहा कि उधारी दवाई नहीं मिलेगा पुराना पैसा पहले बताओ कहकर दवाई देने से मना कर दिया। 

हमलावर हुए आरोपी– नेतराम ने बताया कि मैं पुराना पैसा तुम्हारे चाचा को दे दिया हूं, यह बात सुनकर चेतन ने दवाई दे दिया, इस घटना के कुछ देर बाद बाद प्रार्थी प्रदीप, मेडिकल स्टोर आया, तब उसके भतीजे चेतन ने पूरी बात बताई। आधे घंटे बाद साढ़े 7 बजे नेतराम का छोटा भाई दिलहरण खरीदे हुए सभी दवाई को वापस करने आया, तब प्रार्थी ने कहा कि सुबह आकर वापस कर देना इतने में दिलहरण बहस करने लगा, और फिर चला गया। इस घटना के बाद प्रार्थी प्रदीप और उसका भतीजा चेतन घर जाने के लिए मेडिकल स्टोर को बंद किए ही थे कि रात्रि 8 बजे मेडिकल स्टोर के सामने सड़क में नेतराम और उसके दो भाई दिलहरण, छोटू, और उसका पिता गीताराम आकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखें डंडा से मारपीट किया और हाथ से धक्का मुक्की करते हुए ईंट से प्राण घातक हमला कर दिया। गांव के ही नारद जायसवाल और प्रमोद डड़सेना बीच बचाव करने आए लेकिन वे नहीं माने और चाचा भतीजे को हमला पर हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

 घटना में गंभीर रूप से घायल चाचा प्रदीप और उसके भतीजे चेतन को गंभीर हालत में लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गीताराम पिता कोडकू जायसवाल और उसके तीनों बेटे नेतराम, दिलहरण और छोटू के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने पुलिस टीम भेज कर तत्काल चारों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गांव में अशांति फैलाने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी वाले चारों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है। पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!