

लोरमी- 19 दिसम्बर ग्राम लालपुर में आयोजित गुरूघासीदास जयंती में मुख्यमंत्री शामिल हुए एवं दिल्ली प्रवास के कारण उपमुख्यमंत्री अरूण साव देर शाम दिल्ली लौटकर देररात लालपुर में आयोजित बाबा गुरुघासी दास जयंती समारोह में शामिल हुये।

अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य मनुष्य का आभूषण है, बाबा गुरूघासीदास ने मनखे मनखे एक समान करूणा प्रेम सत्य अहिंसा का संदेश दिया यह बहुत प्रभावशाली है। बाबाजी के बताये सत्य के मार्ग पर चलकर सभी को अपना जीवन सफल बनाना हैं। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने जिले एवं प्रदेश वासियों को गुरूघासीदास जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे।

सतनामी कल्याण समिति बंधवा के राजमहन्त भुनेश्वर पात्रे ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से चार सूत्रीय मांग रखी गई जिमसमे (1)कई वर्षों से समस्त विभाग में बैकलॉग भर्ती लंबित है। अतः इसे त्वरित गति से भर्ती किया जावे।

(2)अनूसूचित जाति का आरक्षण पूर्ववत् 16 प्रतिशत किया जावे।
(3)ग्राम लालपुर में कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खोला जावे।
(4)जिला हॉस्पिटल का नामकरण ममतामयी मिनीमाता के नाम पर किया जावे। उन्होंने ने बताया कि अरुण साव ने क्षेत्र की विकास कोई कसर नही छोड़ेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक तोखन साहू, फणीश्वर पाटले, भुवनेश्वर पात्रे, डीएल भास्कर, श्याम लाल खांडेकर, सन्तदास पात्रे, भागवत बघेल,रामकुमार पात्रे,स्वास्थ दिवाकर,गौकरण भास्कर, रामेश्वर बंजारे, लोकेश्वर पाटले एवं गुरमीत सलुजा, रवि शर्मा, धनेश साहू, महेंद्र खत्री, ज्ञानेश क्षत्री,प्रकाश बघेल सहित इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।