जनदर्शनन्यूजमुंगेली/लोरमीविशेष खबर

परिवारिक कलह:  पहुँचा जनदर्शन में ,युवक ने अर्जी लगाकर मांगी कलेक्टर से इच्छा मृत्यू…

हरिपथमुंगेली/लोरमी-17 जून  समीपस्थ ग्राम झाफल के एक युवक ने ससुराल पक्ष के ऊपर प्रताडना का गम्भीर आरोप लगाकर  सास-ससुर, पत्नी एवं साले-सलहजों के खिलाफ  कलेक्टर जनदर्शन में ईच्छामृत्यु की अनुमति की मांग कर सनसनी फैला दी है। युवक का कहना है कि उसे बीते चार वर्षों से लगातार मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।कलेक्टर ने जांच के लिये पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

 पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी 25 जून 2020 को संतोषी राजपूत नामक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी, सास,साला और पत्नी की बहनों , एवं द्वारा उसे प्रताड़ित करने का आरोप युवक ने आवेदन में लगाया है।

 पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी द्वारा कई बार उसे पीटा गया, गाली-गलौज की गई और झूठे दहेज प्रकरण में फंसाने की धमकियां दी गईं। यहां तक कि पत्नी ने पंखे से फंदा बनाकर आत्महत्या का नाटक कर उसे फंसाने का भी प्रयास करना उल्लेख किया है।

 इसके साथ ही,  1 जून 2025 को पीड़ित के माता-पिता को ससुराल पक्ष ने निमंत्रण के बहाने बुलाकर मारपीट की। आरोप है कि मिशिल, जगमोहन और करन ने यह हमला किया। पीड़ित ने यह भी बताया कि 2 जून को जब पत्नी उसके घर आयी तो उसने उसका शर्ट फाड़ दिया और खुद को घायल कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। 

थाने में दिया आवेदन-4 जून को थाना लोरमी में आवेदन दिए स्तानीय पुलिस ने दोनो पक्षों के ऊपर कार्यवाही हुई। उसने जिला प्रशासन से ईच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।  जनदर्शन में प्रस्तुत आवेदन ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने  जन दर्शन में मिले आवेदन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीड़ित युवक द्वारा जो आवेदन दिया गया है, वह बेहद संवेदनशील है। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई है, और दोनों पक्षों को समझाइश देकर आपसी समाधान की कोशिश की जाएगी। उन्होंने आगे कहा :  “परिवार के बीच विवाद की स्थिति है। ऐसे मामलों में कानूनी प्रक्रिया के साथ-साथ आपसी समझ भी आवश्यक है। इसलिए परिवार को फैमिली काउंसलिंग के लिए परामर्श केंद्र भेजा गया है। वहां विशेषज्ञों की मदद से स्थिति को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!