उपमुख्यमंत्री अरुण साव के पहल : से 20 साल बाद बना सम्पवेल , नगर के 65 प्रतिशत आबादी को होगी सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति…

हरिपथ–लोरमी– नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में स्थित बड़ी पानी टंकी के पास 20 साल बाद सम्पवेल निर्माण से अब लोगों को 65% आबादी को सुचारू रूप से शुद्ध पेयजलापूर्ति होगी। क्षेत्र के विधायक एवं डिप्टी सीएम अरुण साव के नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित मांग को 4 महीना पहले टेंडर प्रकिया में लाकर सीमित समय मे सम्पवेल निर्माण करवाकर नगर के विभिन्न वार्डो के लोगों की पेयजल की बड़ी समस्या को निदान करने में बड़ी भूमिका अदा किये है। इससे नगर में हर्ष व्याप्त है।

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित 5 लाख लीटर वाली बडे पानी टंकी 20 साल पहले 2005 में पीएचई विभाग द्वारा निर्मित नगर पंचायत को हस्तनांत्रित हुआ था। लेकिन बीते 20 सालों में नगर के इस बड़े पानी टंकी के पास एक सम्पवेल का निर्माण नहीं हो पाया। इससे नगर में पेयजल सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा था एवं विद्युत व्यवस्था में बाधा आई तो लगभग आधी आबादी पेयजल के लिए संकट खड़ा हो जाता था।

गौरतलब है,कि क्षेत्र के सक्रिय विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के सामने यह समस्या रखी गई उन्होंने 4 महीना पहले इसका 40 लाख की लागत सम्पवेल निर्माण का नगरपालिका से टेंडर कराया। महज 3 महीने में निर्माण होकर प्रारम्भ होने टेक्निकल प्रकिया में जल्द ही पानी घरो तक पहुँचेगी। विगत 20 सालों से अधूरा यह आवश्यक योजना अब जाकर पूर्ण हुआ है। एक-दो दिन में नगर वासियों को पेयजल सुचारू रूप से मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
नगर पालिका के अध्यक्ष सुजीत वर्मा एवं जल सभापति राजेंद्र सलूजा एवं वार्ड पार्षद विश्वास दुबे ने बताया कि इस वार्ड में नगर में पानी घरों तक पहुंचाना समस्या नहीं थी लेकिन सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल घर तक पहुंचाना एक कठिन समस्या बन गई थी।
संपवेल – में 10 एचपी का एक मोटर एवं 5-5 एचपी का दो मोटर व पंप हाउस, स्टोर रूम सहित लगभग डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाली सम्पवेल निर्माण हुआ है। बड़े पानी टंकी में 10 अलग-अलग स्थान से 50 एचपी मोटर का पानी आता है।

लोरमी विधायक & उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि नगर की पेयजल व्यवस्था के लिये नगर के लोगो की माँग पर लम्बित सम्पवेल निर्माण तत्काल सज्ञान में लेकर कार्यवाही किया गया। क्षेत्र एवं नगर की विकास पहली प्राथमिकता में है।