पतंजलि योगपीठ संस्थान द्वारा होली मिलन का आयोजन…

हरिपथ न्यूज ◆लोरमी●●नगर के पतंजलि योगपीठ संस्थान शाखा के द्वारा रंगोत्सव होली के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर योगगुरु शिवराज ध्रुवे एवं प्रेमा अग्रवाल ने कहा कि पतंजलि योगपीठ संस्थान शाखा लोरमी के द्वारा 2015 से अग्रसेन भवन में प्रतिदिन प्रातः 05 बजे से 07 बजे तक योगासन एवं प्राणायाम किया तथा काया जाता हैं। विश्वव्यापी महामारी कोरोना काल मे लोगी के रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं जीवन प्रत्याशा को बढ़ाने में हमारी शाखा ने अतुलनीय कार्य जिया हैं। करो योग,रहो निरोग सूक्ति को चरितार्थ करते हुए पतंजलि योगपीठ ने इस दिशा में सतत कार्य किया हैं। उन्होंने आगे कहा कि नगर एवं आसपास के नागरिक प्रतिदिन प्रातः 05 बजे योगस्थल में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योगगुरु के उद्बोधन उपरांत प्राकृतिक रंगों को उपयोग करते हुए संस्थान के सदस्यों के द्वारा होली मनाया गया। इस अवसर पर योगगुरु शिवलाल धुर्वे, प्रेमा अग्रवाल के साथ ही गोपाल अग्रवाल, किशन कुलमित्र, मोलीलाल,ईश्वर जायसवाल,संतोष कुलमित्र,महेश मंडावी,अरुण अग्रवाल, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।