मनियारी नदी में एक व्यक्ति की लाश मिलने से फैली सनसनी.. पुलिस जुटी जांच में…

हरिपथ–लोरमी– 15 मार्च नगर के मनियारी नदी बाजार पारा के रपटा घाट में एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृतक की पहचान वार्ड 5 निवासी अनुज साहू उम्र 70 वर्ष पिता स्व श्रवण साहू के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।



मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के प्रातः 6 बजे नगर के मनियारी नदी रपटा घाट में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नदी में तैर रही थी। आसपडोस के लोग भीड़ एकत्रित हो गई,घाट में एक अंडरवियर एवं गुड़ाखु की डिबिया रखा था।मृतक की पहचान वार्ड 5 निवासी अनुज साहू उम्र 70 वर्ष पिता स्व श्रवण साहू के रूप में हुई।होली के दूसरे दिन बुजुर्ग की शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले गमगीन माहौल में मृतक के घर मे मातम छा गया।

बताया जा रहा कि मृतक प्रतिदिन मनियारी नदी में प्रातःकाल स्नान करने आता था,जो शनिवार को सुबह भी रोजाना घर से स्नान करने मनियारी नदी के रपटा घाट में आया था। मृतक की अंदर वियर एवं गुड़ाखु सहित चबूतरे में कपड़ा रखा था। मृतक की लाश पानी मे तैर रही थी। परिजनों पानी से निकालकर बाहर रखा। पुलिस घटना स्थल पहुँचकर पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।