लोरमी

प्रेमा आनंद के भक्तिमय गीतों में झूमें श्रद्धालु…

हरिपथ. लोरमी- 28 सितंबर ग्राम सारधा में आयोजित गणेशोत्सव में जय बरम बाबा गणेश उत्सव समिति के द्वारा भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया। लोक कलाकार प्रेम आनंद चौहान के द्वारा भजन संध्या एवं भक्ति संगीत कार्यक्रम में देररात तक ग्रामीण सुमधुर संगीत में झूमे।भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास केशरवानी ने किया।

भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की प्रारंभ हुआ। शीलू साहू ने कहा की ग्राम सारधा पूरे इलाके में धार्मिक आयोजनों के लिए जाना जाता है,इस गांव में सभी पर्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते है नवधा रामायण ,दुर्गाउत्सव ,काली उत्सव, लक्ष्मीउत्सव ,कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव, पंडवानी इस प्रकार सारधा में अनेक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। आज रिद्दी सिद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश उत्सव पर भक्तिमय, संगीतमय ,भजन कार्यक्रम के आयोजन में आप सबके बीच आकर मैं भी अपने आप को धन्य समझ रही हूं की आज मुझे आप लोगों के बीच बैठकर भजन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ और आप सभी का आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार मिलता रहे मैं आप सभी लोगो का सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विकास केशरवानी ने कहा कि इस गांव की परंपरा दर्शाती है कि आपसी भाईचारा और सनातन धर्म संस्कृति और संस्कारो का संगम है जिससे गांव खुशहाल व समृद्धि की प्राप्ति करता है..ये सब गांव के प्रभु श्रीराम और यहा के बुजुर्ग जन से मिले आशीर्वाद से संभव है।

कार्यक्रम में विशिष्ट स्थिति के रूप में तितरा राजपूत जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जतिन सलूजा, रघुनाथ साहू ,काकू शर्मा ,गोल्डी यादव ,संजय लक्ष्मी ठाकुर, स्वप्निल साहू , राजपूत ,राधेश्याम राजपूत ,दिनेश साहू, मनोज राजपूत, मिथलेश राजपूत, ईश्वर साहू ,चूणामणि राजपूत विक्की चंद्रसेन, नीरज तिवारी, कुश अग्रवाल, अभिषेक साहू, मनीष साहू, दयाराम साहू, जयपाल राजपूत, राजू यादव, अभिषेक सेन, गोपाल साहू रामचंद्र साहू, लक्ष्मण यादव एवं ग्रामवासी एवं आसपास के ग्रामीण भक्तिगीत से ओतप्रोत भजन सुनने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!