मुंगेली
महिला कमांडो के द्वारा छात्र-छात्राओं का सम्मान…

हरिपथ ◆ मुंगेली– 13 अगस्त शहर सिंह हॉटल में महिला कमांडो (महिला अपराध मुक्त शहर )के द्वारा 300 छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय , मनोज सोनकर छात्र छात्राएं, महिला कमांडो सहित आयोजक साजिद खान सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं महिलाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर 300 छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया ,जिसमें जिले के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।