निर्माण कार्यन्यूजबेलगहनामाँगयातायातसड़कसमस्या

आश्रम के जर्जर मार्ग की उन्नयन के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव से मिले भक्त..मिला आश्वासन


हरिपथ:बेलगहना-16 अक्टूबर (विजय कोल) स्थित श्री सिद्ध बाबा अद्वैत  परमहंस आश्रम के अनुयायियों ने आश्रम के पहुँच मार्ग मुख्य की अत्यंत जर्जर हालत में जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है,इसको को लेकर  उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। शिष्यों ने जल्द की सड़क निर्माण कराने की मांग किए।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की आश्रम एवं  स्वामी जी से मेरा गहरा लगाव है, साथ ही बहुत जल्द पूज्य स्वामी जी की दर्शन के लिए आने की इच्छा जताई और कहा  स्वामी जी महाराज का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद  मिलता रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने अश्वासन देते हुए कहा की बहुत जल्द ही आप लोगो की मांग को पुरा किया जायेगा।

गौरतलब है,की बेलगहना आश्रम में आस्था का केंद्र है,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तो का पूरे वर्ष में आवगमन होता है। जहां की मुख्य वाहन मार्ग जर्ज़र हो चुका है,इसको लेकर लगातार मांग किया जा रहा है।

इस अवसर पर आदित्य ठाकुर, विकाश सोनी जी, उमेश चंद्राकर, भगवान साहू, विनीत जयसवाल, हलधर चंद्राकर, अनुराग ठाकुर, संजय सिंह, शिवनंदन साहू, बालाराम यादव, बालगोविंद चंद्राकर। आदि सभी आश्रम परिवार के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात किए।

error: Content is protected !!