लोरमी

गांव में युवक पर चाकू से प्राण घातक हमला,घायल को नाजुक हालत में बिलासपुर रिफर,पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ जारी.…

हरिपथलोरमी ◆ 13 जुलाई -ग्राम रामनगर में बीते रात एक युवक पर मोहल्ले के चार युवकों ने धारदार हथियार से प्राण घातक हमलाकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने नाजुक स्थिति को देखते हुये बिलासपुर रिफर किया गया।पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर से मिली जानकारी के अनुसार चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामुनगर (अखरार) 12 जुलाई को रात्रि 10.30 बजे ग्राम के स्कूल ग्राउंड में आकाश 30 वर्ष पिता राजेन्द्र तिवारी के ऊपर ग्राम अखरार निवासी अंकित 20 वर्ष पिता दिनेश तिवारी इसके मित्र विजय 26 वर्ष पिता चन्दू सेन, लाभेन्द्र कश्यप 27 वर्ष एवं रिंकू गन्धर्व 24 वर्ष के साथ आकर पीड़ित आकाश 30 वर्ष के पेट मे धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला में आकाश के पेट व हाथ मे गंभीर चोंटे आई है। आरोपियों ने हमला करने के बाद घटना स्थल से फरार हो गये।

घायल आकाश को परिजनों ने  ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिकि उपचार के बाद  युवक की हालत नाजुक होने के कारण बिलासपुर रिफर कर दिए। बतया जा रहा जहाँ युवक की हालत नाजुक स्थिति बनी हुई है।

थाना प्राभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि आरोपी अंकित ने पीड़ित युवक के ऊपर इसलिए हमला किया क्योंकि आरोपी की प्रेमिका के साथ घायल युवक छेड़छाड़ करता जो विगत तीन माह से आरोपियों के साथ मारपीट करने मौके की तलाश कर रहा था। घटना दिनांक की रात युवक को अकेले देखकर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में धारा 307, 34  के तहत अपराध दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!