न्यूजमुंगेली/लोरमी

नव पदस्थ सहायक आयुक्त का चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने किया सौजन्य मुलाकात…

आदिमजाति कल्याण विभाग के प्रमुख सहायक आयुक्त एलपी पटेल का चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात किये।

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 14 मार्च छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग
कर्मचारी संघ जिला शाखा मुंगेली द्धारा आदिवासी विकास मुंगेली में नव पदस्थ सहायक आयुक्त एल.पी.पटेल से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के समस्याओं के संबंध में ध्यानाकर्षण भी कराते हुए निवेदन किया कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को किसी भी समस्याओं का सामना ना करने पड़े।साथ ही आश्वस्त किये कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेगा।

नवपदस्थ सहायक आयुक्त ने स्वागत के लिए संघ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को साथ में लेकर शासन की योजनाओं को अच्छी तरीके करने कार्य सम्पादन किया जावेगा।भविष्य में चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित कर इस संबंध आवश्यक चर्चा किया जावेगा।

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू,जिला उपाध्यक्ष नत्थू राम साहू, संतोष बंजारे, तहसील अध्यक्ष पथरिया यशवंत बंजारे, सुनील महिलांग, सुरेशचंद्र कोशले, भुलऊ लहरे, जिला संगठन सचिव चैतन्य तिवारी एवं राकेश मंगेशकर, एकलव्य विघालय से राखी यादव उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!