क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

अरपा नदी में युवक लाश मिलने से फैली सनसनी..पुलिस जांच में जुटी

हरिपथ,बिलासपुर– 16 जुलाई शहर के अरपा नदी पचरी घाट स्थित एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।  सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विवेक पांडे ने बताया कि मंगलवार की सुबह लोगो को एक युवक की लाश नदी में तैरता दिखा जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर मृतक की शिनाख्त राजेंद्र सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो मूलतः सीपत निवासी था लेकिन वर्तमान में सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराज पारा में निवास कर रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी।

मंगलवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने अरपा नदी में एक शव तैरता हुआ देखा गया,सूचना के  बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने शव की पहचान कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, युवक की मौत कैसे हुई लाश कैसे नदी पहुँची ये जांच का विषय है। पुलिस का कहना है,कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

error: Content is protected !!