क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

मध्यप्रदेश से चोरी के आरोपी गिरफ्तार…04 नग सीबीसी वेट मीटर, 03 नग प्रिंटर एवं 01 नग सेंसर रिवर्स कैमरा कुल कीमती 6 लाख को पुलिस ने किया बरामद..

हरिपथबिलासपुर, 12अगस्त चकरभाठा पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में आरोपी (प्रार्थी के कर्मचारी) को जिला कटनी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर कब्जे से  चोरी किये गए मशरुका,04 नग सीबीसी वेट मीटर, 03 नग प्रिंटर एवं 01 नग सेंसर रिवर्स कैमरा
कुल कीमती 600000 रुपए को बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपीशेख जाहिद खान पिता शेख मुस्ताक खान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिंगोड़ी, जिला कटनी मध्य प्रदेश

पुलिस ने मामले में  विवरण बताया कि प्रार्थी दीपांशु श्रीवास्तव निवासी गोडपारा बिलासपुर द्वारा दिनांक 03.08.2025 को थाना चकरभाठा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.07.2025 से 29.07.2025 के मध्य, प्रार्थी के छतौना रोड स्थित प्लांट में रखें 04 नग सीबीसी वेट मीटर, 03 नग प्रिंटर, एवं 01 नग सेंसर रिवर्स कैमरा जुमला कीमती 600000 रुपए को प्रार्थी का कर्मचारी शेख जाहिद खान चोरी कर ले गया है।

कि रिपोर्ट से तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एसीसीयू अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक  चकरभाठा  रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु आरोपी के मूल निवास ग्राम सिंगोड़ी जिला कटनी मध्य प्रदेश पुलिस टीम रवाना की गई जो कि टीम द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना करना स्वीकार कर चोरी किए मशरुका को बरामद कराया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर, आरक्षक राजेश डाहीरे, एवं अन्य स्टाफ का  योगदान रहा है।

error: Content is protected !!