वर्मी कम्पोस्ट में मुरूम मिट्टी मिलावट को लेकर मुंगेली भाजपा ने सौंपा ज्ञापन….

हरिपथ ◆मुंगेली◆ 7 अगस्त सहकारी सोसायटियों में मिट्टी व कचरा मिला हुआ अमानक गोबर खाद बेचा जा रहा है। इस समस्या को लेकर जिला भाजपा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कलेक्ट्रेट घेराव के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग तोड़कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों को पुलिस ने रोका।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की रैली निकली जो कलेक्ट्रेट के पूर्व की गई बेरिकेटिंग के नुक्कड़ सभा के रूप में तब्दील हो गई। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि भूपेश सरकार की हर योजना हो गई है फेल, क्योंकि कांग्रेस ने किया,बेरोजगार युवा,महिला और किसानों से सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। कांग्रेस सरकार किसानों के साथ लगातार छल कर रही है। दो रुपए किलो में गोबर ले कर 10 रुपए किलो में वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर मिट्टी,मुरुम कंकड़ पत्थर बेच रही है! जिसे लेने के लिए किसानों को बाध्य किया जाता है? कांग्रेस सरकार ने मंडी टैक्स बढ़ा दिया है जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस के जनता विरोधी ऐसे कई कार्य हैं जिनका हम विरोध करते हैं। कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी कार्यों का विरोध करते हुए जिला किसान मोर्चा मुंगेली आपसे मांग करता है, कि अमानक गोबर खाद की इस अवैध बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, जिन किसानों को जबरन यह मिट्टी मिला अमानक खाद दे दी गई है उनसे कोई रकम न ली जावे। मोर्चा शासन को सचेत करना चाहता है कि यदि किसानों से यह अवैध उगाही जारी रहेगी तो हम सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी ।

जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रामधुन साहू ने मांगपत्र का वाचन किया जिसमें अमानक गोबर खाद / वर्मीकम्पोस्ट की अनिवार्यता एवं बाध्यता समाप्त करने । 12 जूलाई 2023 को राज्य शासन के द्वारा जारी तुगलकी फरमान मण्डी टेक्स 5.20 प्रतिशत की गई बढोतरी को समाप्त करने । नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना के तहत बीच रोड में खड़े मवेशियों को व्यवस्थित करने हेतु हाईकोर्ट से प्राप्त दिशानिर्देश का तत्काल पालन करने । (जिले में अघोषित व्याप्त बिजली कटौती के रोकथाम करने।
अतः उक्त चारों बिंदुओं पर भाजपा किसान मोर्चा जिला मुंगेली के द्वारा जनहित / किसान हित में रोकने हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाई जाकर इसकी रोकथाम हेतु गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू,किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राकेश तिवारी,बृजलाल राठौर, मानिकलाल सोनवानी,तरुण खाण्डेकर आदि ने संबोधित किया। इसके पश्चात किसान मोर्चा ने आगे बढ़कर बेरिकेटिंग तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचकर अमानक वर्मीकम्पोस्ट का पैकेट व टोकरी में भरकर लाए अमानक खाद फेंका। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट के अंदर जाकर कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान को वर्मी कम्पोस्ट सन्दर्भित मांग के साथ ही पंडरिया रोड के मुख्य मार्ग में बने गड्ढों को एक सप्ताह में भरने का चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के श्रीकांत पाण्डेय,वीरेंद्र गुप्ता, नंदकुमार सिंह,नागेश्वर परिहार, रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहें।