अवैध परिवहनअवैध शराबक्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

CG Crime News बाईक सहित दो आरोपियों से 17 लीटर महुआ शराब परिवहन करते पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल..

हरिपथ-लोरमी-23 अक्टूबर ग्राम कंचनपुर मोड़ एवं ग्राम जमुनाही तिराहा के पास पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपीयों के कब्जे से 17 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 27 सौ एवं  02 नग मोटर सायकल किमती 40हजार  बरामद किया।दोनो आरोपीयो के खिलाफ  जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मुखबीर से  सूचना मिला की 01 व्यक्ति मोटर सायकल सीजी 28 एच 7198 में अवैध रूप से शराब बघनीभांवर की तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम कंचनपुर मोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 28 एच 7198 को रोककर आरोपी रामकिशुन साहू पिता दादूराम साहू साकिन बघनीभांवर के कब्जे से 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 1300 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 25 हजार  को जप्त कर  01 व्यक्ति मोटर सायकल सीजी 09 डी 4947 में अवैध रूप से शराब कंचनपुर से जमुनाही की तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम जमुनाही तिराहा पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 09 डी 4947 को रोककर आरोपी रमेश कुमार जायसवाल पिता लतेल राम के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 1200 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 15000 रूपय को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिर. कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया एवं लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध भी 36 च आबाकरी एक्ट का 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

केस( 1)आरोपी रामकिशुन साहू के कब्जे से 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मोसा के सीजी 28 एच 7198 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 376/24 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध

केस (2)आरोपी  रमेश जायसवाल से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बाईक सीजी 09 डी 4947 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 379/24 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध

नगर  में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध भी आबकारी एक्ट का 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक माधुरी थिरही  के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सटटा शराब बिक्री एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही किया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी , धर्मेन्द्र शर्मा, बालीराम ध्रुव, शेषनारायण कश्यप , नरेश यादव एवं नगर सैनिक सामिल रहे।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने कहा कि अवैध शराब बेचने अथवा परिवहन करने वाले एवं नगर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।

error: Content is protected !!