मुंगेली

स्काउट गाइड बच्चो में अनुशासन के साथ देश भक्ति की भावना जगाती है– लेखनी

जिला खबर
हरिपथ न्यूज मुंगेली— स्काउट एंड गाइड के जनक लार्ड बे डेन पावेल के जन्म दिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला कलेक्टर कार्यालय के आगर संगोष्ठी कक्ष में जिला
स्तरीय प्रार्थना सभा का किया गया। कार्यक्रम के मुख्य लेखनी सोनू चंद्रकार (जिला पंचायत अध्यक्ष ) एवम सविता राजपूत (जिला शिक्षा अधिकारी )उपस्थित रही। लेखनी ने अपने सम्बोधन में मुख्य रूप से प्रार्थना में उपस्थित बालिकाओं को मुख्य बिंदु मानते हुए उनके अधिकारों ,सुरक्षा के साथ साथ जीने की कला को समझाते हुए बात रखी और बालिकाओं को अपनी मन की बातो को स्पष्ट रखने एवम आसपास हो रही बालिकाओं के साथ घटनाओं को समझना और उसे बिना डरे भाव से व्यवहार करना चाहिए। हम आगे बढ़ सकते है।जिला में भी एक प्रशिक्षण संस्था हो इसके लिए प्रयास करने में सहयोग प्रदान करने के लिए संकल्पित हुई। यदि संस्था स्थापित होगी तो अधिक से अधिक शिक्षक प्रशिक्षित होने से अधिक बच्चे इस सेवा कार्य से जुड़ेंगे।
साथ में उपस्थित जिला शिक्षाधिकारी सविता राजपूत ने अपने उद्बोधन में स्काउट के महत्व को समझाते हुए जल्द ही सभी विद्यालयों में स्काउट दल का पंजीयन कराने एवम सभी स्कूलों से शिक्षक को प्रशिक्षित करने के लिए प्रयास किया जाएगा।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली से 27,शा.पू.मा.शा.हथनीकला 16,शा उ मा वि करही से 06 स्काउट,शा.पू.मा.शा.लालपुरकला 20 शा.प्राथमिक.शा.रामहेपुर 02 ,स्काउट एवम गाइड विद्यार्थी शामिल हुए। बच्चो को तृतीय सोपान उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। आकाश परिहार,मोरजध्वज सप्रे (डी.ओ.सी.मुंगेली),रोहिणी ठाकुर(डी.ओ.सी.गाइड,मुंगेली), पीतांबर दास मानिकपुरी,युगल राजपूत,सुभाषिनी राजपूत, नीरज खुसरो,बिजेंद्र कश्यप,परमेश्वर राजपूत, आदि स्काउट टीचर उपस्थित थे।

स्काउट गाइड के बच्चे

error: Content is protected !!