जंगल से भटककर तुलसाघाट के खेत मे मिला नर चीतल , चौकीदार के सुझबुझ से सुरक्षित पकड़ा गया….

हरिपथ न्यूज – लोरमी- झुंड से बिछड़कर खाने पीने की तलाश में जंगल से भटककर एक नर चीतल नगर से सटा हुआ,तुलसाघाट केंद्रीय रोपणी के नजदीक एक किसान के खेत से वनविभाग की टीम ने जंगली जानवर को पकड़ा है। आवारा कुत्तों ने चीतल का पीछे करते हुये घायल कर दिया था। चौकीदार की सूचना पर तत्काल पहुँचे वनविभाग की टीम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अप्रेल शुक्रवार तड़के सुबह 6 बजे ग्राम तुलासघाट केंद्रीय रोपणी में एक नर चीतल चौकीदार ने विचरण करते हुये देखा। जंगली जानवर के पीछे कुछ आवारा कुत्ते पीछे लगे थे। चौकीदार ने तत्काल वनविभाग के उच्चधिकारियो को सूचित किया। मौके पर वनविभाग के टीम आधे घण्टे में पहुँचकर पकड़ने की जुगत में जुट गये। बताया जा रहा है,नर चीतल अभी एक से डेढ वर्ष का है,इसलिए छलांग लगाकर खेतो में चहलकदमी के कारण वनविभाग के कर्मचारियों को सावधानी से पकड़ने में मशक्कत करनी पड़ी। स्थल पर आसपड़ोस के लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी थी, चीतल सवेंदनशील जंगली प्राणी होने के कारण मौके से चीतल को शिफ्ट करने कर्मचारियों लगे रहें।

चीतल के पीछे टांग में चोट के निशान है। जिसमें खुन बह रहा था,जिसे कर्मचारियों ने कपड़े से बांधकर तत्कालीक उपचार किये। बताया जा रहा है,चीतल के प्राथमिक उपचार के बाद जंगल मे छोड़ दिया जायेगा? गौरतलब है,की वनक्षेत्र में भीषण गर्मी एवं पेयजल की कमी के कारण जंगली जानवर खाने पीने के लिये इन दिनों अक्सर जंगल क्षेत्र से सटा हुआ, रहवासी क्षेत्र में भटककर आ जाते है। जहाँ जंगली चीतल मिला है, वहाँ से महज 4 किलोमीटर की दूरी से परसवारा वनाचंल प्रारंभ होता है। जहाँ कुछ दिनों पूर्व एक बायसन का शिकार हो गया था। फिलहाल इस भटके हुए नर चीतल को वनविभाग के टीम की ततपरता से बचाने में कामयाब हो गयी। मौके पर रेंज अफसर दीक्षा बर्मन सहित वनविभाग की टीम ने चीतल को वाहन में सुरक्षित भरकर ले गये।