मुंगेली

41.4 लीटर अवैध शराब के साथ 2 बाईक जप्त। अवैध शराब बेचने वाले 06 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही


हरिपथमुंगेली ◆ 16 जुलाई जिला पुलिस के निर्देशन में विभिन्न थानों में 41.4 लीटर अवैध शराब किया गया जप्त।अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले करने वाले कुल 06 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। थाना थाना सरगांव द्वारा 02 आरोपियों रिकेश यादव तथा अतुल मिरी के कब्जे से 20.7 लीटर अवैध मसाला शराब एवं 02 नग मोटर साईकल तथा थाना मुंगेली द्वारा आरोपी बलवंत भास्कर के कब्जे से 10.8 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा जेल।


थाना जरहागांव एवं लालपुर द्वारा भी की गई कार्यवाही।सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 02 आरोपी के विरूद्ध भी की गई वैधानिक कार्यवाही
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सरगांव द्वारा मुखबिरों की सूचना पर सावंतपुर हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपियों रिकेश यादव के कब्जे से 11.7 लीटर अवैध मसाला शराब एवं 01 मोटरसाईकल तथा आरोपी अतुल मिरी के कब्जे से 9 लीटर अवैध मसाला शराब एवं 01 नग मोटर साईकल जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना मुंगेली द्वारा मुखबिरों की सूचना पर उपलेटा राईसमिल के पास दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी बलवंत भास्कर के कब्जे से 10.8 लीटर अवैध देशी शराब तथा खर्राघाट रोड पर दबिश देकर आरोपी विक्की यादव के कब्जे से 2.8 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इसी प्रकार थाना लालपुर एवं जरहागांव द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लालपुर द्वारा ग्राम कंतेली में अवैध शराब का बिक्री करते आरोपी दीपचंद जोशी के कब्जे से 3.7 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना जरहागांव द्वारा ग्राम जरहागांव में अवैध शराब बिक्री करते आरोपी पुष्पेन्द्र साहू के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 02 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिमसें थाना चिल्फी द्वारा 01 आरोपी एवं थाना पथरिया द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!